Virbhadra Karkidholi

1 Books

वीरभद्र कार्कीढोली

5 मई, 1964 को सिक्किम में जन्म।

मूल रूप से नेपाली भाषा में लेखन।

आपकी प्रमुख पुस्तकें हैं—कविता : 'निर्माण यो मोड़सम्मको', 'आभास', 'कविता पर्खिएर आधारातसम्म', 'एक मुटठी कविता', 'शब्द र मन', 'अक्षरहरुको यात्राम', 'समाधि अक्षरहरू', 'ध्वनि-अन्‍तर्ध्वनि'; कहानी : 'शब्दमा मनका आवेगहरू' और 'समय र रागहरू'; संमरण : 'समिझएर उनीहरूलाई'।

आपकी कृतियों का अनुवाद विभिन्न भाषाओं में हुआ है, जिनमें हिन्‍दी में 'तुमने जीवन तो दिया...', 'शब्दों का कोहरा', 'समाधिस्थ अक्षर'; असमिया में 'वीरभद्र कार्कीढोलीर निर्वाचित कविता'; बांग्‍ला में 'नेपाली कवि वीरभद्र कार्कीढोलीर प्रतिनिधि कविता'; अंग्रेज़ी में 'एक्सप्रेसन ऑफ़ वर्ड्स', 'ए जर्नी ऑफ़ द लेटर्स' आदि शामिल हैं।

आप 'प्रक्रिया', 'प्रथा', 'स्थापना', 'होम्रो पीढ़ी' जैसी महत्त्वपूर्ण पत्रिकाओं के सम्‍पादन से भी जुड़े रहे हैं।

आप 'साहित्यश्री नेशनल अवार्ड', 'अन्‍तरराष्ट्रीय भाषा साहित्य विशिष्ट सम्मान', 'अन्‍तरराष्ट्रीय हिन्‍दी सार्क सम्मान', 'राष्ट्र गौरव सम्मान', 'निराला साहित्य गौरव सम्मान' सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किए जा चुके हैं।

सम्‍पर्क : birbhadra64@yahoo.com

All Right Reserved © 2025 indiaread.in