
Vipul K. Rawal
0 Books
विपुल के. रावल
विपुल राव हिन्दी फ़िल्म इंडस्ट्री में बतौर लेखक और स्क्रिप्ट सलाहकार काम करते हैं। दक्षिणी गुजरात के औद्योगिक शहर वापी में जन्मे व पले-बढ़े। चेन्नई में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान फ़िल्म बनाने की तकनीक के प्रति झुकाव। पढ़ाई बीच में छोड़ भारतीय नौ सेना में नौकरी। सेना की नौकरी के दौरान कहानियाँ लिखने तथा पत्र-पत्रिकाओं में छपने का दौर शुरू हुआ। ‘रुस्तम’ सहित कई फ़िल्मों के लिए पटकथा, संवाद आदि का लेखन।
All Vipul K. Rawal Books