
Vineet Kumar
2 Books
विनीत कुमार
हिन्दी ब्लॉगिंग की दुनिया में लम्बे अरसे से बेहद लोकप्रिय विनीत कुमार ने सोशल मीडिया में अपनी दमदार उपस्थिति के बूते लेखन की पारम्परिक दुनिया में अपने लिए बहुत कम समय में एक ख़ास जगह बनाई है। थोड़े समय के लिए मीडिया से जुड़े, फिर अकादमिक दुनिया में लौट आए विनीत यूनिवर्सिटी कैम्पस से लेकर न्यूज़ चैनलों की अन्दरूनी दुनिया तक से अपने लप्रेक का साजो-सामान जुटाते हैं। फ़िलहाल इनकी प्रसिद्धि मीडिया-विश्लेषक के रूप में है।
All Vineet Kumar Books