Vinay Saurabh

1 Books

विनय सौरभ

विनय सौरभ का जन्म 22 जुलाई, 1972 को नोनीहाट, संथाल परगना‌, झारखंड में हुआ। उन्होंने टी.एन.बी. कॉलेज भागलपुर से स्नातक और भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया। पिछले तीन दशक से विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में उनकी कविताएँ, संस्मरण, लेख आदि प्रकाशित होते रहे हैं।

उन्हें राजभाषा विभाग एवं राष्ट्रभाषा परिषद, बिहार के ‘युवा लेखन पुरस्कार’, ‘कवि कन्हैया स्मृति सम्मान’, ‘सूत्र सम्मान’, ‘बनारसी प्रसाद भोजपुरी सम्मान’ से सम्मानित किया गया है।

सम्प्रति झारखंड के सहकारिता विभाग में कार्यरत हैं।

All Vinay Saurabh Books
All Right Reserved © 2025 indiaread.in