Tarun J. Tejpal

1 Books

तरुण जे. तेजपाल

जन्म : 15 मार्च, 1963
तरुण तेजपाल पत्रकार, प्रकाशक और उपन्यासकार हैं। अपने पत्रकारिता-जीवन की शुरुआत उन्होंने ‘इंडिया टुडे’ से की और तत्पश्चात् ‘आउटलुक’ के प्रबन्ध सम्पादक रहे। मार्च, 2000 में आपने tehelka.com की शुरुआत की, जिसे जनहितकारी पत्रकारिता के लिए विश्व-भर में प्रसिद्धि मिली। ‘इंडिया इंक’ नाम से उन्होंने एक प्रकाशन भी शुरू किया, जिससे 1998 में अरुंधति रॉय का चर्चित उपन्यास ‘गॉड ऑफ़ स्माल थिंग्स’ प्रकाशित हुआ था।
पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से अर्थशास्त्र में स्नातक तरुण तेजपाल को 2001 में ‘बिज़निस वीक’ पत्रिका ने 50 ऐसे लोगों में एक घोषित किया था जो एशिया में परिवर्तन को गति देने में अग्रणी रहे। सन् 2009 में इसी पत्रिका ने उन्हें भारत के सर्वाधिक शक्तिशाली 50 लोगों में शुमार किया, तो 2007 में ‘द गार्जियन’ ने माना कि भारत के नए अभिजात वर्ग की रचना में जिन 20 लोगों की मुख्य भूमिका रही, उनमें तरुण तेजपाल भी हैं।
‘द अल्केमी ऑफ़ डिज़ायर’ (2006) तरुण तेजपाल का पहला उपन्यास था जिसे फ़्रांस का ‘प्रिक्स मिलेपेजेज’ पुरस्कार मिला। उनका दूसरा उपन्यास ‘द स्टोरी ऑफ़ माय असेसिन्स’ 2010 में प्रकाशित हुआ और 2011 में ‘द वैली ऑफ़ मास्क्स’ आया।
सम्प्रति : आप ‘तहलका’ के प्रमुख सम्पादक तथा प्रकाशक भी हैं।

All Tarun J. Tejpal Books
All Right Reserved © 2025 indiaread.in