Sudhanshu Firdaus

1 Books

सुधांशु फ़िरदौस

सुधांशु फ़िरदौस का जन्म 2 जनवरी, 1985 को बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले के सिंगाही गाँव में हुआ। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से गणित में स्नातक और जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से गणित और कम्‍प्यूटर साइंस में परास्नातक। फ़िलहाल शोधरत एवं बेगूसराय के एक कॉलेज में गणित का अध्यापन। विभिन्न पत्रिकाओं में कविताएँ प्रकाशित। यह उनकी पहली किताब है; ‌आजकल नाट्य-लेखन के साथ एक उपन्यास पर भी काम कर रहे हैं।

 

All Right Reserved © 2025 indiaread.in