Sudha Patwardhan

0 Books

सुधा पटवर्धन

संगीत शिक्षा : उदयपुर के राजगायक उस्ताद इमामुद्दीन डागर, पद्मभूषण संगीत चूड़ामणि
पं. विनायकराव पटवर्धन, प्रो. नारायणराव पटवर्धन, प्रो. मधुसूदन पटवर्धन से।

पद्मभूषण संगीत चूड़ामणि पं. विनायकराव पटवर्धन जी की स्नुषा।

एस.एन.डी.टी. यूनिवर्सिटी, मुम्बई से एम.ए. की उपाधि प्रथम श्रेणी में प्राप्त, विष्णु दिगम्बर संगीत महाविद्यालय की सन् 1974 से प्राचार्य, अखिल भारतीय गान्धर्व महाविद्यालय मंडल, मुम्बई से संगीत प्रवीण उपाधि से सम्मानित, तिलक महाराष्ट्र विद्यापीठ, पुणे से साहित्यशास्त्र में पारंगत। वहीं सचिव के रूप में पाँच वर्ष कार्यरत। इन्हीं वर्षों में मंडल के मुखपत्र 'संगीत कला विहार' की सम्पादक, साम्प्रत हाथरस से प्रकाशित मासिक पत्रिका 'संगीत' की सम्पादक के रूप में कार्यरत। विविध संगीत सेमिनार्स में 'साम संगीत' पर प्रदर्श तथा व्याख्यान।

कविकुलगुरु कालिदास रचित नान्दी एवं अन्य गीतों का स्वरतालबद्ध प्रस्तुतीकरण, नागपुर के प्रसिद्ध संस्कृत कवि प्रज्ञाभारती श्री भा. वर्णेकर जी के 'श्रीराम संगीतिका' ग्रन्थ के चुनिन्दा गीतों का स्वरतालबद्ध प्रस्तुतीकरण।

शास्त्रीय, उपशास्त्रीय एवं ललित संगीत के कार्यक्रमों की देश-भर में प्रस्तुति एवं अध्यापन। 

All Sudha Patwardhan Books
Not Book Found
All Right Reserved © 2025 indiaread.in