Somnathan
0 Books
सोमनाथन
प्रो. के.एस. सोमनाथन का जन्म केरल के कोट्टयम ज़िले में सन् 1942 में हुआ। 1964 में इन्होंने हिन्दी साहित्य में एम.ए. किया। इसके बाद एक प्राध्यापक के रूप में इनकी नियुक्ति एन.एस. कॉलेज, चंगनाशेरी में हुई।
इनकी प्रमुख पुस्तकें हैं—‘अभिशप्त माताएँ’ (एकांकी-संग्रह); ‘आहुति’ (नाटक); ‘सम्भवामि युगे-युगे’ (मलयालम से अनूदित)।
श्री नायर केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय आदि द्वारा पुरस्कृत किए जा चुके हैं।
All Somnathan Books