Smriti Sharma

0 Books

स्‍मृति शर्मा

रचनात्मक व सृजनात्मक व्यक्तित्व की धनी, अद्वितीय प्रतिभा से सम्पन्न, संगीत साधिका स्मृति शर्मा का जन्म 30 मई, 1980 को ज़ि‍ला—सतना, ग्राम—किरहाई (अमरपाटन), मध्य प्रदेश में हुआ।

प्राथमिक शिक्षा गाँव में, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा रीवा में। वर्ष 2004 में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा संचालित नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय, रीवा में अति‍थि आचार्य के रूप में अध्यापन कार्य करते हुए ‘भारतीय संगीत में अनाहतनाद’ विषय पर शोध किया। इसी कालखंड में कैंसर जैसी घातक बीमारी की वेदना झेलते हुए 26 अप्रैल, 2012 को संसार को अलविदा कह दिया। 32 वर्ष से कम समय के जीवन में अनुभव में आए आत्मा के गूढ़ रहस्यों की तहों को उन्‍होंने इस पुस्तक में खोला है।

मेरे-तेरे में उलझा मन इस सत्य को नहीं जानता कि नाशवान शरीर के पीछे निराकार अविनाशी आत्मा है जिसे जानने के लिए उन्होंने संगीत और साहित्य, विज्ञान और दर्शन, ज्ञान और भक्ति तथा धर्म और कर्म का संयोजन किया। उन्होंने स्थानीय एवं राष्ट्रीय स्तर की कई सामाजिक एवं शैक्षणिक परिचर्चाओं में हिस्सा लिया। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा द्वारा उन्‍हें अपने शोध पर ‘डॉक्टर ऑफ़ फिलासफ़ी’ की उपाधि से विभूषित किया गया।

All Smriti Sharma Books
Not Book Found
All Right Reserved © 2025 indiaread.in