Shridhar Rao

0 Books

श्रीधर राव

श्रीधर रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान, नई दिल्ली में वरिष्ठ फ़ेलो हैं। उन्होंने 1983 में नेशनल डिफ़ेस कॉलेज, नई दिल्ली से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। वे प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के वुडरो विल्सन स्कूल ऑफ़ पब्लिक एंड इंटरनेशनल अफ़ेयर्स (1978–79) और आस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी, कैनबरा के स्ट्रेटजिक एंड डिफ़ेंस स्टडीज़ सेंटर (1981–1982) में विज़िटिंग फ़ेलो रहे। तालिबान परिघटना पर उनकी दो पुस्तकें हैं—‘तालिबान एंड द अफग़ान टर्माइल’ (1997 में सम्पादित) और ‘अफग़ान टर्माइल : चेंजिंग इक्वेशंस’ (1998, सह लेखक)। दक्षिण एशिया पर उनके द्वारा लिखी गई किताबें—‘पाकिस्तान : अ विदरिंग स्टेट?’ (सह-लेखक, 1999) और ‘पाकिस्तान बम एंड पाकिस्तान आफ़्टर जिया’ बेहद चर्चित रही हैं। इसके अलावा फ़ारस की खाड़ी पर भी उनकी पैनी नज़र रही है जो उनकी पुस्तकों—‘गल्फ : स्क्रेम्बल फ़ॉर सिक्योरिटी’, ‘टंकरवार तथा इराक़ ईरान वार’ में बख़ूबी ज़ाहिर हुई है। वे विकासशील देशों के प्रमुख सामरिक विश्लेषकों में से हैं।

All Shridhar Rao Books
Not Book Found
All Right Reserved © 2025 indiaread.in