
Sharatchandra
6 Books
शरतचन्द्र
जन्म : 15 सितम्बर, 1876 को हुगली ज़िले के देवानंदपुर (पश्चिम बंगाल) में हुआ।
प्रमुख कृतियाँ : ‘पंडित मोशाय’, ‘बैकुंठेर बिल’, ‘मेज दीदी’, ‘दर्पचूर्ण’, ‘श्रीकान्त’, ‘अरक्षणीया’, ‘निष्कृति’, ‘मामलार फल’, ‘गृहदाह’, ‘शेष प्रश्न’, ‘देवदास’, ‘बाम्हन की लड़की’, ‘विप्रदास’, ‘देना पावना’, ‘पथेर दाबी’ और ‘चरित्रहीन’।
‘चरित्रहीन’ पर आधारित 1974 में फ़िल्म बनी थी। ‘देवदास’ फ़िल्म का निर्माण तीन बार हो चुका है। इसके अतिरिक्त ‘परिणीता’ 1953 और 2005 में, ‘बड़ी दीदी’ (1969) तथा ‘मँझली बहन’ आदि पर भी चलचित्रों के निर्माण हुए हैं। ‘श्रीकान्त’ पर टी.वी. सीरियल भी बन चुका है।
निधन : 16 जनवरी, 1938