Sharad Dwivedi

0 Books

शरद द्विवेदी

शरद द्विवेदी का जन्म 1 जुलाई, 1986 को प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में हुआ। वे पेशे से पत्रकार हैं। पत्रकारिता की शुरुआत 2007 में न्यूज चैनल ‘इण्डियन टीवी’, प्रयागराज में इंटर्न रिपोर्टर के रूप में। इसके बाद 2008 में ‘टीवी 100’ न्यूज चैनल, नोएडा में इंटर्न रिपोर्टर रहे। 2009 में प्रयागराज में राष्ट्रीय समाचार पत्र ‘हिन्दुस्तान’ से जुड़कर प्रिंट मीडिया में कदम रखा। 2010 में राष्ट्रीय समाचार पत्र ‘अमर उजाला’ में ट्रेनी रिपोर्टर के रूप में नई पारी की शुरुआत किया। 2011 में देश के लोकप्रिय समाचार पत्र ‘दैनिक जागरण’ में जूनियर रिपोर्टर के रूप में काम शुरू किया। 2016 में ‘नागा संन्यासियों की दुनिया’ पुस्तक प्रकाशित हुई है।

सम्प्रति : ‘दैनिक जागरण’ में चीफ रिपोर्टर के पद पर कार्यरत हैं।

ई-मेल : sharaddwivedi@ald.jagran.com

All Sharad Dwivedi Books
Not Book Found
All Right Reserved © 2025 indiaread.in