Shambhu Joshi

1 Books

शम्भू जोशी

अजमेर (राजस्थान) में जन्मे डॉ. शम्भू जोशी महात्मा गांधी अन्तरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय, वर्धा (महाराष्ट्र) से 'अहिंसा एवं शांति अध्ययन' में एम.ए., एम.फिल्. एवं पीएच.डी. हैं। प्रारम्भिक शिक्षा गुलाबपुरा (जिला—भीलवाड़ा) और स्नातक तथा स्नातकोत्तर शिक्षा प्राज्ञ महाविद्यालय, विजयनगर (अजमेर) एवं राजकीय महाविद्यालय, अजमेर में हुई।

इनकी प्रकाशित पुस्तकों में ‘अहिंसक श्रम दर्शन’ (2018), ‘अहिंसक प्रतिरोध : थोरो, तोलस्तोय और गांधी’ (2014), पंडित रमाबाई की पुस्तक का हिन्दी अनुवाद ‘हिन्दू स्त्री का जीवन’ (2018), लियो तोलस्तोय की पुस्तक का हिन्दी अनुवाद ‘प्रेम और हिंसा’ (2006) शामिल हैं। ‘अहिंसा विश्वकोश’ (सं. : प्रो. नंदकिशोर आचार्य) एवं ‘समाज विज्ञान विश्वकोश’ (सं. : अभय कुमार दुबे) में इनकी प्रविष्टियाँ शामिल हैं।

सम्प्रति : दूर शिक्षा निदेशालय, महात्मा गांधी अन्तरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय, वर्धा में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पद पर कार्यरत।

All Right Reserved © 2025 indiaread.in