Saroj Kaushik

1 Books

सरोज कौशिक

सरोज कौशिक का जन्म 6 अक्टूबर, 1940 को फ़िरोज़पुर, पंजाब में हुआ। आपने कराची, बम्बई और कलकत्ता में पढ़ाई की। समाज-सेवा, संगीत और लिखने-पढ़ने का संस्कार माँ से मिला और पिता से निर्लिप्तता। आपका एक प्रकाशित उपन्यास है ‘कोलकी’ जो काफ़ी प्रशंसित रहा। आपने बाँग्ला के प्रसिद्ध लेखक सुनील गंगोपाध्याय के बहुचर्चित उपन्यास ‘धूलिबसन’ का हिन्दी अनुवाद ‘उत्तर संधान’ नाम से किया है। ‘हंस’, ‘रविवार’ सहित विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में आपकी रचनाएँ प्रकाशित होती रही हैं।

All Saroj Kaushik Books
All Right Reserved © 2025 indiaread.in