S. Tankmani Amma

0 Books

एस. तंकमणि अम्मा

 

जन्म : 18 मार्च, 1950; तिरुवनन्तपुरम।

शिक्षा : एम.ए., पीएच.डी. (हिन्दी)।

प्रकाशित कृतियाँ : ‘मलयालम के खंडकाव्य’, ‘आधुनिक हिन्दी खंडकाव्य’, ‘संस्कृति के स्वर’, ‘भारतीय संस्कृति : एक झलक’, ‘सम्‍प्रेषण की हिन्दी’ (मौलिक); ‘मोहन राकेश’, ‘गोत्रयान’, ‘स्वयंवर’, ‘कर्मयोगी’, ‘कठगुलाब’, ‘अन्दर कोई’, ‘बरसी, एक धरती’, ‘एक आसमान’, ‘एक सूरज’, ‘एन. कृष्ण पिल्लै’, ‘करारनामा’, ‘आवाँ’, ‘अग्निसामर से अमृत’, ‘मलयालम की लोकप्रिय कहानियाँ’ आदि (अनूदित)। 300 से ज्‍़यादा आलेख प्रकाशित।

 

पूर्व सदस्य, विद्या परिषद एवं कार्य परिषद, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा। अध्यक्ष, अखिल भारतीय हिन्दी अकादमी, तिरुवनन्तपुरम।

 

सम्मान : ‘उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान साहित्य पुरस्कार’ (1976); ‘केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय पुरस्कार’ (1990); ‘द्विवागीश पुरस्कार’, भारतीय अनुवाद परिषद, नई दिल्ली (1999); ‘सौहार्द पुरस्कार’, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान (2000); ‘विश्व हिन्दी सम्मान’, सातवाँ विश्व हिन्दी सम्मेलन, सूरीनाम, प्रयाग (2012); ‘सूर्या अन्‍तर भारती भाषा सम्मान’ (2015); ‘ओजस्विनी अलंकरण गोपाल’ (2015)।

सन् 1973 से केरल के कॉलेजों में अध्यापन, 1979 से केरल विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में अध्यापन, प्रोफ़ेसर अध्यक्ष तथा डीन। 25 शोधार्थी पीएच.डी. उपाधि प्राप्त। 2010 में सेवानिवृत्त। विजिटिंग प्रोफ़ेसर, कालीकट विश्वविद्यालय।

 

 

All S. Tankmani Amma Books
Not Book Found
All Right Reserved © 2025 indiaread.in