S. Giridhar

1 Books

एस. गिरिधर

अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय के चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफ़िसर हैं। अज़ीम प्रेमजी फ़ाउण्डेशन के सबसे शुरुआती सदस्यों में से एक गिरिधर अठारह साल पहले फ़ाउण्डेशन में शामिल हुए थे। इससे पहले वे दो दशकों तक व्यापार प्रबन्धन से जुड़ी भूमिकाओं में रहे थे। जब फ़ाउण्डेशन ने अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय की स्थापना की तो वे उसके पहले रजिस्ट्रार और सीओओ बने। अपने समृद्ध ज़मीनी अनुभवों व दृष्टि को आधार बनाते हुए वे पिछले कई साल से नियमित लेखन करते रहे हैं। इसके अलावा उनकी गहरी दिलचस्पी क्रिकेट में भी है और इस खेल पर आधारित दो लोकप्रिय किताबों का उन्होंने सह-लेखन किया है : मिडविकेट टेल्स : फ़्रॉम ट्रम्पर टू तेंदुलकर और फ़्रॉम मुम्बई टू डर्बन : इंडियाज़ ग्रेटेस्ट टेस्ट्स।

All Right Reserved © 2025 indiaread.in