Ryszard Kapuscinski

1 Books

रिषार्ड कापुश्चिंस्की

जन्म : 2 मार्च, 1932 को पूर्वी पोलैंड में।
वारसा विश्वविद्यालय में पोलिश इतिहास का अध्ययन करने के उपरान्त उन्होंने घरेलू संवाददाता के रूप में काम शुरू किया।
इसके बाद, 1981 तक पोलिश प्रेस एजेंसी के लिए विदेश संवाददाता के रूप में आपने गृहयुद्धों, क्रान्तियों और तीसरी दुनिया की सामाजिक स्थितियों से सम्बन्धित रिपोर्टिंग के लिए विशेष सराहना अर्जित की। लातीन अमेरिका, अफ़्रीका और मध्य-पूर्व कई ऐसी कहानियों से उन्होंने पर्दा उठाया जिनका पता दुनिया को नहीं था। तीसरी दुनिया के अलावा कापुश्चिंस्की ने पोलिश प्रान्तों तथा एशियाई तथा सोवियत संघ के कॉकेशियन गणतंत्रों पर भी पुस्तकें लिखी हैं।
निधन : 23 जनवरी, 2007

All Ryszard Kapuscinski Books
All Right Reserved © 2025 indiaread.in