Renata Czekalska

0 Books

रेनाता चेकाल्स्का

जन्म : 15 फरवरी, 1966।

रेनाता चेकाल्स्का क्रैकोव (पोलैंड) के येगिलोनियॅन विश्वविद्यालय में एसोशिएट प्रोफ़ेसर हैं। भारत और दक्षिण एशिया की सांस्कृतिक विरासत पर केन्द्रित सांस्कृतिक अध्ययन उनकी विशेषज्ञता का क्षेत्र है। उनकी अनुसन्धानपरक दिलचस्पियों में समकालीन भारतीय साहित्य, भारतीय उपमहाद्वीप का आधुनिक इतिहास, दक्षिण एशिया की समकालीन सामाजिक-राजनैतिक समस्याएँ, दक्षिण एशियाई भाषाओं से और इन भाषाओं में किए जानेवाले अनुवादों के सिद्धान्त और व्यावहारिकी तथा अन्तरसांस्कृतिक सम्प्रेषण शामिल हैं। लेखक, अनुवादक और सम्पादक के रूप में उनकी अनेक पुस्तकें प्रकाशित हैं।

All Renata Czekalska Books
Not Book Found
All Right Reserved © 2025 indiaread.in