Ravishankar Upadhyay

1 Books

रविशंकर उपाध्याय

रविशंकर उपाध्याय का जन्म 12 जनवरी, 1985 को ग्राम—अकोढ़ी, ज़िला—कैमूर (बिहार) के एक मध्यवर्गीय किसान परिवार में हुआ।

इन्होंने प्रारम्भिक और माध्यमिक शिक्षा गाँव से प्राप्त की। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से स्नातक और परास्नातक। यहीं से कुँवर नारायण की कविताओं पर शोध।

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में ‘अखिल भारतीय युवा कवि संगम’ का सफल आयोजनकर्ता।

‘पब्लिक एजेंडा’, ‘परिचय’, ‘युवा संवाद’, ‘जनपथ’, ‘संवदिया’, ‘साखी’, ‘अभिनव क़दम’, ‘बया’, ‘पक्षधर’, ‘तद्भव’, ‘प्रसंग’, ‘दैनिक जागरण’ आदि पत्र-पत्रिकाओं में कविताएँ एवं आलेख प्रकाशित। का.हि.वि.वि. के हिन्दी विभाग की पत्रिका 'सम्भावना’ के आरम्भिक तीन अंकों का सम्पादन तथा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की सृजनशीलता पर केन्द्रित ‘संवेद’ पत्रिका के फरवरी, 2013 अंक का अतिथि सम्पादन।

निधन : 19 मई, 2014

 

 

All Ravishankar Upadhyay Books
All Right Reserved © 2025 indiaread.in