Ravindranath Mishra

0 Books

रवीन्द्रनाथ मिश्र

 

जन्म : 12 जुलाई, 1957; अम्बेडकर नगर (उ.प्र.)।

शिक्षा : यहीं से इंटरमीडिएट तक की शिक्षा। इलाहाबाद, कर्नाटक एवं मुम्बई विश्वविद्यालय से क्रमश: बी.ए., बी.एड., एम.ए. और पीएच.डी. की उपाधि।

1979 से गोवा में विद्यालय, महाविद्यालय में हिन्दी अध्यापन करते हुए 1990 से हिन्दी विभाग, गोवा विश्वविद्यालय में प्रवक्ता, रीडर एवं सम्प्रति प्रोफेसर एवं अध्यक्ष रहे।

देश के विभिन्न विश्वविद्यालय एवं संस्थाओं द्वारा आयोजित राष्ट्रीय-अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में चालीस से अधिक शोध-आलेखों का वाचन तथा चर्चा में सक्रिय भागीदारी।

‘गोवा में हिन्दी की स्थिति एवं विकास का अनुशीलन’ विषय पर प्रकल्प कार्य 1999 में पूरा किया। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली के अन्तर्गत ‘अन्तिम दशक की हिन्दी कविता : संवेदना और शिल्प’ विषय पर दूसरा प्रकल्प कार्य सम्पन्न।

जून 2001 में भारत-इटली सांस्कृतिक सम्बन्ध कायर्क्रम के अन्तर्गत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली के आर्थिक सहयोग से व्याख्यान हेतु रोम विश्वविद्यालय, इटली की यात्रा।

प्रमुख कृतियाँ : ‘डॉ. शिवमंगलसिंह ‘सुमन’ की कृतियों का समीक्षात्मक अध्ययन’, ‘समीक्षाएँ विविध आयाम’, ‘काव्यास्वाद के नव्य निकष’ एवं ‘साहित्य : विविध परिदृश्य’ चार मौलिक एवं ‘निबन्ध-मन्थन’, ‘काव्य-कलश’ नामक दो सम्पादित पुस्तकें प्रकाशित। वर्ष 2004 से ‘प्रयास’ हिन्दी वार्षिक पत्रिका के चार अंकों का सम्पादन आदि।

ई-मेल : e.mail-rnmishra@unigoa.ac.in

All Ravindranath Mishra Books
Not Book Found
All Right Reserved © 2025 indiaread.in