Ravindra Badgaiya

1 Books

रविन्द्र बड़गैयाँ

छत्तीसगढ़ के मूल निवासी रविन्द्र बड़गैयाँ का जन्म 26 जनवरी, 1966 में हुआ। गिरते-पड़ते प्रारम्भिक पढ़ाई पूरी हुई। फिर आईआईटी—बीएचयू (IIT-BHU) से इंजीनियरिंग करने के बाद टाटा स्टील जमशेदपुर में क़रीब छह साल बतौर इंजीनियर काम किया। फिर टेलीविज़न की ओर रुख़ करते हुए दिल्ली में बिज़िनेस इंडिया ग्रुप के टीवी चैनल में कुछ समय बिताया, और वहाँ से फि‍र मुम्बई कूच किया। मुम्बई में धारावाहिक लिखे और बतौर लेखक पहचान बनी। आदमी लिखने पर आमादा हो ही जाए तो ज़ाहिर है कि कुछ पत्र-पत्रिकाओं में स्थान भी मिलता है और इन्हें भी मिला।

All Ravindra Badgaiya Books
All Right Reserved © 2025 indiaread.in