Rashmi Gupta

1 Books

रश्मि गुप्ता

रश्मि गुप्ता का जन्म 20 फरवरी, 1985 को सीतामढ़ी, बिहार में हुआ। उन्होंने हिन्दी में एम.ए. और फाइनांस में एम.बी.ए. किया है। वे कविता, कहानी एवं समीक्षा लेखन में सक्रिय हैं। ‘सिर्फ़ तुम’ उनका पहला कविता-संग्रह है। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं—‘पाखी’, ‘आजकल’, ‘हिन्दुस्तान’ आदि में उनकी रचनाएँ प्रकाशित हुई हैं। आकाशवाणी और दूरदर्शन से भी उनकी रचनाओं का प्रसारण हुआ है। उन्हें बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन द्वारा ‘युवा शताब्दी सम्मान’ से सम्मानित किया गया है।

सम्प्रति : असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, आर्केड बिजनेस कॉलेज, पटना, बिहार।

ई-मेल : rashmiguptadk@gmail.com

All Rashmi Gupta Books
All Right Reserved © 2025 indiaread.in