Ramshankar Diwedi

0 Books

रामशंकर द्विवेदी

डॉ. रामशंकर द्विवेदी का जन्म 1937 में जालौन में हुआ। उन्होंने हिन्दी साहित्य में 1964 में आगरा विश्वविद्यालय से एम.ए. में प्रथम श्रेणी में प्रथम रहकर उत्तीर्ण की। 

1965 से 1998 तक उन्होंने उरई के दयानन्द वैदिक महाविद्यालय के हिन्दी विभाग में काम किया। उनकी विशेष ख्याति बाङ्ला-हिन्दी के एक अनुवादक के रूप में है। अब तक बाङ्ला से हिन्दी में उनकी तीन दर्जन से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और उनके लेखसमीक्षाएँ विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहे हैं। अनुवाद के लिए उन्हें द्विवागीश तथा साहित्य अकादेमी पुरस्कार मिल चुका है। आजकल स्वतन्‍त्र लेखन।

सम्पर्क : निवास 1260, नया रामनगरउरई-2850001 

All Ramshankar Diwedi Books
Not Book Found
All Right Reserved © 2025 indiaread.in