Rakesh Kabeer

1 Books

राकेश कबीर

जन्म 20 अप्रैल, 1984 को महाराजगंज, उत्तर प्रदेश के एक किसान परिवार में।

प्रारम्भिक शिक्षा गाँव में ही हुई। आगे की पढ़ाई के लिए वे राजकीय इंटर कॉलेज, गोरखपुर चले गए। गोरखपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त करने के बाद उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से ‘प्रवासी भारतीयों का सिनेमाई चित्रण’ विषय पर एम. फिल. तथा ‘ग्रामीण सामाजिक संरचना में निरन्तरता और परिवर्तन’ विषय पर डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की।

प्रकाशित कृतियाँ : ‘नदियाँ बहती रहेंगी’, ‘कुँवरवर्ती कैसे बहे’, ‘नदियाँ ही राह बताएँगी’ (कविता-संग्रह)। ‘नदी की तलाश में’ (पर्यावरण-केन्द्रित आलेख)

उनकी कविताएँ, कहानियाँ और आलेख हिन्दी और अंग्रेज़ी की अनेक पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहे हैं। वे सिनेमा के भी गम्भीर अध्येता हैं। सिनेमा पर केन्द्रित उनकी किताब ‘सिनेमा को पढ़ते हुए’ शीघ्र प्रकाश्य है। इन दिनों वे ‘चिलम चौक का बादशाह’ नाम से एक उपन्यास पर काम कर रहे हैं।

ई-मेल : patelrk2007@gmail.com

All Rakesh Kabeer Books
All Right Reserved © 2025 indiaread.in