Rajiv Shukla

0 Books

राजीव शुक्ला

भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री एवं 18 वर्ष तक राज्यसभा सांसद रहे राजीव शुक्ला का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ। पिता रामकुमार शुक्ल शहर के जाने-माने वकील थे।

एम.ए. (अर्थशास्त्र) और एल-एल.बी. की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने कानपुर में ही ‘दैनिक जागरण’, ‘सत्य-संवाद’, ‘नार्दन इंडिया’ में पत्रकारिता की। दिल्ली में ‘जनसत्ता’ और ‘साप्ताहिक रविवार’ में कार्य किया। प्रतिष्ठित अंग्रेज़ी पत्रिका ‘संडे’ के राजनीतिक संपादक और ‘संडे ऑब्ज़र्वर’ के संपादक रहे। इसके बाद टेलीविज़न की दुनिया में क़दम रखा जहाँ देश-विदेश की हस्तियों के साक्षात्कार पर आधारित उनका टीवी शो ‘रू-ब-रू’ अत्यंत लोकप्रिय रहा। दूरदर्शन पर भी उनके कई लोकप्रिय कार्यक्रम आए।

वर्ष 2000 में राजनीति में उतरे। वर्ष 2018 तक राज्यसभा सदस्य रहे। मनमोहन सिंह सरकार में संसदीय कार्य एवं योजना मंत्री रहे। अब कांग्रेस पार्टी की वर्किंग कमि‍टी के सदस्य हैं और संगठन के कई महत्त्वपूर्ण पद सँभाल रहे हैं।

क्रिकेट से विशेष लगाव है। बीते तीन दशक में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में उपाध्यक्ष सहित कई महत्त्वपूर्ण पदों पर रहे। छह वर्ष तक इंडियन प्रीमियर लीग ‘आईपीएल’ के चेयरमैन भी रहे।

विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में उनके कॉलम काफ़ी लोकप्रिय हुए। ‘संडे मैगज़ीन’ में पॉवर प्ले, ‘इंडियन एक्सप्रेस’ में फ्रंट फुट और ‘दैनिक जागरण’ में प्रकाशित इनके कॉलम चर्चित हैं।

फ़िलहाल राजनीति, क्रिकेट प्रशासन और लेखन में सक्रिय हैं।

All Rajiv Shukla Books
Not Book Found
All Right Reserved © 2025 indiaread.in