Rajesh P Meshwari

0 Books

डॉ राजेश पी. महेश्वरी

मध्य प्रदेश के शाजापुर ज़‍िले में स्थित अकोदिया मंडी में 30 दिसम्‍बर, 1963 को जन्म। स्कूली पढ़ाई अकोदिया मंडी के अलावा शाजापुर के बहुउद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में। इन्‍दौर के प्रसिद्ध होलकर विज्ञान महाविद्यालय से 1984 में स्नातक। 1985 में भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए चयन और 1986 में इन्‍दौर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में स्थानान्‍तरण। 1990 में डॉक्टरी की पढ़ाई पूर्ण। तत्पश्चात् चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में एक साल कार्य का अनुभव। कई साल तक इन्‍दौर की विश्व प्रसिद्ध कपड़ा मिलों के श्रमिक क्षेत्र की निर्धन बसाहटों में चिकित्सा सेवा। इसके उपरान्‍त गुलाबबाग कॉलोनी में सांईंकृपा हॉस्पिटल और सांईंसागर मन्दिर की स्थापना।

ई-मेल : rpmaheshwari00@gmail.com

वेबसाइट : www.saisagarindore.co.in

All Rajesh P Meshwari Books
Not Book Found
All Right Reserved © 2025 indiaread.in