Pawan Jain

0 Books

पवन जैन

4 जुलाई, 1963 को राजाखेड़ा, धौलपुर (राजस्थान) में जन्म।

राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से फिजिक्स में स्नातकोत्तर।

1987 से भारतीय पुलिस सेवा में।

पुलिस अधीक्षक के रूप में विदिशा, सरगुजा, खरगौन, मुरैना और सीहोर में पदस्थ रहे।

सरगुजा ज़िले में कोयलांचल के दस हज़ार से अधिक खदान मज़दूरों को सूदख़ोरों के चंगुल से ऋण-मुक्त कराने के लिए 1997 में ‘टी.पी. झुनझुनवाला समाज सेवा पुरस्कार’, मध्य भारतीय हिन्दी साहित्य परिषद् द्वारा वर्ष 2002 के लिए ‘निराला युवा साहित्य सम्मान’ एवं 2003 में सराहनीय सेवाओं के लिए ‘राष्ट्रपति पुलिस पदक ।

सम्प्रति : निदेशक, खेल एवं युवा संचालनालय, मध्य प्रदेश।

All Pawan Jain Books
Not Book Found
All Right Reserved © 2025 indiaread.in