Patrick Modiano

1 Books

पैट्रिक मोदिआनो

2014 में साहित्य के ‘नोबेल पुरस्कार’ से पुरस्कृत फ्रांसीसी लेखक पैट्रिक मोदिआनो का जन्म 30 जुलाई, 1945 को पेरिस में हुआ। मोदियानो की प्रमुख कृतियाँ हैं—‘डोरा ब्रूडर’, ‘मिसिंग पर्सन’, ‘इन द कैफ़े ऑफ़ लॉस्ट यूथ’, ‘इनविजिबल इंक’, ‘पेडिग्री’, ‘द नाइट वॉच’ आदि। दुनिया की तीस से अधिक भाषाओं में उनकी रचनाओं के अनुवाद हुए हैं। ‘नोबेल पुरस्कार’ के अलावा उन्हें ‘Prix Goncurt’, ‘Grand prix du roman de I’acadmie francaise’, ‘Grand prix du roman’, ‘ऑस्ट्रेलियन स्टेट प्राइज़ फ़ॉर यूरोपियन लिटरेचर’ आदि सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है।

All Right Reserved © 2025 indiaread.in