Parakala Prabhakar

0 Books

परकाला प्रभाकर

परकाला प्रभाकर राजनीतिक अर्थशास्त्री, लेखक और सामाजिक टिप्पणीकार हैं। उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स में अध्ययन किया है। 2014 से 2018 के बीच आन्ध्र प्रदेश सरकार के संचार-सलाहकार रहे, उनका दर्जा कैबिनेट मंत्री का था। फ़िलहाल हैदराबाद में राइटफोलियो नामक एक ज्ञान उद्यम (थिंक टैंक या नॉलेज एंटरप्राइज) के प्रबन्ध निदेशक हैं। ताज़ातरीन मामलों पर स्तम्भ भी लिखते हैं। ‘मिडवीक मैटर्स’ उनका लोकप्रिय यूट्यूब चैनल है, जहाँ वह भारत की राजनीति, अर्थशास्त्र और वर्तमान समाज से जुड़े मसलों पर चर्चा करते हैं। भारत की वर्तमान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण उनकी पत्नी हैं। उनकी बेटी हैं परकाला वाङमयी, जो पत्रकार हैं।

All Parakala Prabhakar Books
Not Book Found
All Right Reserved © 2025 indiaread.in