Pallav

1 Books

पल्लव

कथा आलोचना में घनघोर दिलचस्पी रखनेवाले पल्लव पेशे से अध्यापक हैं और ‘बनास जन’ नाम से एक पत्रिका का सम्पादन-प्रकाशन भी करते हैं। राजस्थान के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से सम्बन्ध रखनेवाले पल्लव ने अब तक जिन किताबों का लेखन किया है उनमें
‘मीरा : एक पुनर्मूल्यांकन’, ‘कहानी का लोकतंत्र’ और ‘लेखकों का संसार’ मुख्य हैं। उन्होंने काशीनाथ सिंह के साक्षात्कारों का एक संकलन ‘गपोड़ी से गपशप’ के नाम से तैयार किया है। कुछ पुरस्कारों और सम्मानों के धनी पल्लव कहानी आलोचना के क्षेत्र में उन उत्सुक युवाओं में से हैं जो लगातार अपने काम से पाठकों का ध्यान आकृष्ट करते रहे हैं। कहानीकार स्वयं प्रकाश और कथाकार काशीनाथ सिंह की कृतियों पर आए उनकी पत्रिका के अंक इसकी गवाही देते हैं। एक से ज़्यादा डॉक्यूमेंट्री फ़िल्मों की पटकथा लिख चुके पल्लव समीक्षा कर्म को रचनात्मक चुनौती मानते हैं और नियमित रूप से अख़बारों-लघु पत्रिकाओं में लिखना उन्हें सामाजिक ज़िम्मेदारी लगता है।

All Right Reserved © 2025 indiaread.in