Nuzhat Hasan

0 Books

नुज़्हत हसन

जन्म : 7 जनवरी, 1966

शिक्षा : मुम्बई एवं दिल्ली में हुई।

दिल्ली विश्वविद्यालय से रसायनशास्त्र में स्नातकोत्तर करते हुए लगातार दो वर्षों तक उन्हें सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया। छात्रजीवन में ही उन्हें कई छात्रवृत्तियाँ एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बाद के दिनों में उन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से जनसंचार माध्यम में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की।

सन् 1991 सत्र में आई.पी.एस. होने के बाद कई वर्षों तक वे आरक्षी सेवा में रहीं। फिर नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया के निदेशक पद पर कार्य। इन दिनों अतिरिक्त प्रभार आयुक्त पी. एंड एल., दिल्ली पुलिस।

मूलतः लेखन-कार्य अंग्रेज़ी में करती हैं। ‘हाशिए की ज़िन्दगी’ उनकी कहानियों का पहला लेकिन चर्चित संग्रह है।

 

All Nuzhat Hasan Books
Not Book Found
All Right Reserved © 2025 indiaread.in