Mubarak Ali

1 Books

मुबारक अली

जन्म : 21 अप्रैल, 1941

पाकिस्तान के अत्यन्त लोकप्रिय, बहुचर्चित, बहुपठित, इतिहासकार और स्तम्भकार मुबारक अली, जिनकी क़लम तल्ख़ से तल्ख़ सच को भी उजागर करने से नहीं चूकती। यही वजह है कि जहाँ आम पाठक के मन में इनके प्रति श्रद्धाभाव है वहीं कट्टरवादियों तथा निहित स्वार्थियों का एक वर्ग इनका विरोधी भी रहा है। परन्तु विरोध की परवाह किए बिना आप अपने लेखों में विवादित मुद्दे उठाते हैं, बहस का आधार देते हैं और इसीलिए पाठकवर्ग आपको बड़े चाव से पढ़ता है।

1963 में आपने सिन्ध यूनिवर्सिटी, हैदराबाद से एम.ए. किया, फिर 1976 में रूह्र यूनिवर्सिटी, बोकम (जर्मनी) से इतिहास में पीएच.डी. किया।

सिन्ध यूनिवर्सिटी में इतिहास के प्रोफ़ेसर तथा विभागाध्यक्ष रहने के अलावा आप गेटे इंस्टीट्यूट, लाहौर के रेसिडेंट डायरेक्टर भी रह चुके हैं।

All Right Reserved © 2025 indiaread.in