Mithilesh Priyadarshy

0 Books

मिथिलेश प्रियदर्शी

मिथिलेश प्रियदर्शी का जन्म 16 दिसम्बर, 1985 को झारखंड के चतरा जिले में हुआ। प्रारम्भिक शिक्षा चतरा में ही। आगे की पढ़ाई पटना, वर्धा से होते हुए जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय में मीडिया में पी-एच.डी. के साथ ख़त्म हुई। कुछ समय के लिए बिलासपुर सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में मीडिया और सिनेमा का अध्यापन।

कहानी लेखन की शुरुआत वर्ष 2007 से हुई और पहली कहानी 'लोहे का बक्सा और बन्दूक़' को वागर्थ-2007 का 'नवलेखन पुरस्कार' प्राप्त। तब से विभिन्न पत्रिकाओं में कहानी लेखन जारी। उड़िया, बांग्ला, पंजाबी के अलावा कमोबेश सभी कहानियाँ मराठी में अनूदित।

फिलहाल मुम्बई में रहकर मराठी फ़िल्म लेखन में सक्रिय।

ई-मेल : askmpriya@gmail.com

All Mithilesh Priyadarshy Books
Not Book Found
All Right Reserved © 2025 indiaread.in