Malvender Jit Singh Waraich

4 Books

मलवेन्दरजीत सिंह वढ़ैच

प्रो. मलवेन्दरजीत सिंह वढ़ैच का जन्म 1929 में गाँव लाधेवाला वढ़ैच, जिला गुजराँवाला में हुआ। आपने इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र व समाजशास्त्र में एम.ए. तथा क़ानून में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। गुरु नानक इंजीनियरिंग कॉलेज, लुधियाना से सीनियर लेक्चरर के रूप में सेवानिवृत्त। आप चंडीगढ़ हाईकोर्ट में आपराधिक मामलों पर वकालत से भी जुड़े रहे हैं।

आत्मबलिदानी मदनलाल धींगरा और गदर विद्रोहियों के ख़ि‍लाफ़ लिए गए दो फ़ैसलों पर आधारित पुस्तक ‘वॉर अगेंस्ट किंग एम्प्रेरर-गदर ऑफ़ 1914-15’ के आप सह-लेखक हैं, इसके साथ-साथ आपने प्रसिद्ध छह गदर विद्रोहियों की आत्मकथाओं को भी सम्पादित किया तथा इनसे सम्बन्धित विषयों पर शोध में लगे हुए हैं।

 

 

All Right Reserved © 2025 indiaread.in