Mahendra Madhup

0 Books

डॉ. महेन्द्र मधुप

डॉ. महेन्द्र मधुप पिछले कई दशकों से जनसम्पर्क क्षेत्र से जुड़े रहे। उन्होंने कृषि क्षेत्र से सम्बन्धित जनसम्पर्क अभियान में विशेष दक्षता अर्जित की है। वे मूलतः साहित्यिक होने के बावजूद प्रतिबद्ध पत्रकारिता से निरन्तर जुड़े रहे हैं। राजस्थान की साहित्यिक पत्रकारिता में पी-एच.डी. प्राप्त करने के पश्चात् डॉ. मधुप ने सामाजिक सरोकारों का प्रतिनिधित्व करने वाली पत्रिकाओं (अर्थसत्ता, राष्ट्रधर्म, पब्लिक ओपिनियन, आदि) का भी सम्पादन किया है और राजस्थान के प्रमुख दैनिक ‘नवज्योति’ में मीडिया पर नियमित रूप से कॉलम भी लिखते रहे हैं। देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के पत्रकारिता-जनसंचार-जनसम्पर्क विभागों के अकादमिक कार्यों से सम्बद्ध।

All Mahendra Madhup Books
Not Book Found
All Right Reserved © 2025 indiaread.in