M. D. Thomas

0 Books

एम.डी. थॉमस

आपका जन्‍म जून 1953 में मूलमट्टम, इडिक्की, केरल में हुआ। आपने काशी हिन्‍दू विश्वविद्यालय, वाराणसी से हिन्‍दी साहित्य में ‘कबीर और ईसाई चिन्तन का तुलनात्मक अध्ययन’ विषय पर पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ से हिन्‍दुस्तानी शास्त्रीय संगीत में प्रथमा, मध्यमा और बी.म्यूज़ किया। आपने अर्बन विश्वविद्यालय, रोम से ‘बाइबिल और तुलनात्मक धर्म-दर्शन’ पर बी.टीएच. भी हासिल किया है।

आप ‘इंस्टिट्यूट ऑफ़ हारमनी एंड पीस स्टडीज़’, नई दिल्ली के संस्थापक निदेशक हैं। ‘खुली सोच से सामाजिक तालमेल की ओर’ आपकी ज़िन्‍दगी का परम आदर्श है, आपके संस्थान का भी। आप ‘समन्वय धर्म और संस्कृति संस्थान’, उज्जैन के संस्थापक निदेशक एवं ‘सर्वधर्म समन्वय आयोग’, ‘सी.बी.सी.आई.’ (कैथोलिक ईसाई समुदाय के राष्ट्रीय संघ), नई दिल्ली के राष्ट्रीय निदेशक और अर्ध-वार्षिक सर्वधर्म पत्रिका ‘फ़ेलोशिप’ के सम्‍पादक भी रहे हैं। आप धर्म के साथ-साथ कबीर, ईसाई दर्शन, बाइबिल, शिक्षा, बहु-सांस्कृतिक दृष्टिकोण और सामाजिक विषयों पर विद्वत्ता रखते हैं।

आपकी विशेषज्ञता के और भी विषय हैं, जैसे—संवैधानिक मूल्य, विविध धर्म-ग्रंथ, धर्मों के मूल्य, सामाजिक नैतिकता, साझी संस्कृति, मानव अधिकार, राष्ट्रीय समरसता, सामाजिक समन्वय और समसामयिक मुद्दे। आपने 100 से अधिक महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों और 30 से अधिक शहरों में विद्यालय के शिक्षकों के लिए एक दिवसीय संगोष्ठियों में व्याख्यान दिए हैं। आप कई विश्वविद्यालयों में अतिथि प्रोफ़ेसर के साथ-साथ पीएच.डी. के छात्रों के शोध-परीक्षक भी रहे हैं।

अब तक हिन्‍दी और अंग्रेज़ी में विविध विषयों पर आपके सैकड़ों लेख प्रकाशित हो चुके हैं। आप उत्कृष्ट योगदान के लिए कई पुरस्कारों और सम्मान-पत्रों से सम्‍मानित किए जा चुके हैं। ‘कबीर और ईसाई चिन्‍तन’ तथा ‘मूल्य बाइबिल के’ आपकी दो पुस्तकें हैं जो हिन्‍दी अकादमी, दिल्ली और इंडियन कैथोलिक प्रेस एसोसिएशन से पुरस्कृत हैं। ‘समन्वय धारा’ और ‘मूल्य बाइबिल के’ आपके दो संगीत एलबम हैं जो ‘सर्वधर्म मूल्य’ और ‘बाइबिल के मूल्य’ पर आधारित हैं।

ई-मेल : mdthomas53@gmail.com

All M. D. Thomas Books
Not Book Found
All Right Reserved © 2025 indiaread.in