Leon R. Kass

0 Books

लियोन आर. कैस

जन्‍म : 12 फरवरी, 1939

लियोन कैस ने शिकागो विश्‍वविद्यालय में ही शिक्षा पाई और डॉक्‍टरेट की डिग्री हार्वर्ड विश्‍वविद्यालय से बायोकेमिस्‍ट्री में पाई। बाद में उन्‍होंने मॉलेक्‍युलर बायोलॉजी में शोध-कार्य किया। वे अमरीका के पहले जीवनीतिशास्‍त्र शोध-केन्‍द्र के बुनियादी सदस्‍यों में से एक रहे हैं। जीवनीतिशास्‍त्र सम्‍बन्‍धी उनके लेखों का विस्‍तृत रूप से पुनर्मुद्रण हुआ है। उनके अनेक लेखों और किताबों में प्रमुख हैं—‘द हंग्री सोल’, ‘विंग टु विंग : ओर टु ओर’, ‘द एथिक्‍स ऑफ़ ह्यूमन क्‍लोनिंग’, ‘प्रिवेंटिंग ए ब्रेव न्‍यू वर्ल्‍ड : वाय वी मस्ट बैन ह्यूमन क्‍लोनिंग नाव’ आदि।

वे विश्वविद्यालयों द्वारा विभिन्‍न शिक्षण पुरस्कारों के अलावा ‘हार्वर्ड सेंटेनियल मेडल’, ‘गेरहार्ड निमेयर पुरस्कार’, ‘ब्रैडली पुरस्कार’ आदि से सम्‍मानित किए जा चुके हैं।

All Leon R. Kass Books
Not Book Found
All Right Reserved © 2025 indiaread.in