Kashiram Sharma

0 Books

काशीराम शर्मा

 

जन्म : 4 जून, 1924; रतननगर, ज़िला—चुरू, राजस्थान।

शिक्षा : एम.ए. (हिन्दी और संस्कृत), एल.एल.बी., शास्त्री, साहित्यरत्न, साहित्यालंकार।

कार्यक्षेत्र : सादुल राजस्थानी रिसर्च इंस्टीट्यूट, बीकानेर में अपर सचिव; डूंगर कॉलेज बीकानेर में अध्यापन, शिक्षा मंत्रालय, संघ लोक सेवा आयोग, विधि मंत्रालय, केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय, केन्द्रीय अनुवाद ब्यूरो, रुड़की विश्वविद्यालय आदि में शब्दावली-निर्माण, अनुवाद, कोश तथा हिन्दी के विकास-विस्तार से सम्बन्धित विविध कार्य।

प्रमुख कृतियाँ : ‘द्रविड़ परिवार की भाषा हिन्दी’, ‘अनर्थानुशासन’, ‘वचनिका का सम्पादन’, ’भारतीय वाङ्मय पर दिव्यदृष्टि’, ‘हिन्दी व्याकरण मीमांसा’ आदि।

‘रामचरित्र’, ‘वचनिका’, ‘रतनरासो’, ‘भारतस्य संविधानम्’ आदि ग्रन्थों का सम्पादन एवं अनुवाद।

सम्मान : राजस्थान शासन द्वारा संस्कृत वैदुष्य के लिए सम्मान; नटनागर शोध संस्थान, सीतामऊ द्वारा साहित्यिक कार्य के लिए मानपत्र; विविध अनुवाद के क्षेत्र में कार्य के लिए विधि मंत्रालय द्वारा ताम्र-पत्र; चुरू हिन्दी साहित्य संसद द्वारा हिन्दी की सेवा के लिए प्रमाणपत्र और स्वर्ण पदक।

31 जुलाई, 1983 को केन्द्रीय अनुवाद ब्यूरो के निदेशक पद से सेवानिवृत्त।

All Kashiram Sharma Books
Not Book Found
All Right Reserved © 2025 indiaread.in