Kafir

1 Books

काफ़िर

21 अगस्त, 1990 को पटियाला, पंजाब में जन्मे काफ़िर का मूल नाम भूपिन्दर सिंह है। उनका बचपन पंजाब के संगरूर में बीता, शुरुआती पढ़ाई भी वहीं से हुई। उन्होंने पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला से दर्शनशास्त्र में पी-एच.डी. की उपाधि प्राप्त की।

पंजाबी में उनका एक कहानी-संग्रह ‘महासंभोग’ प्रकाशित हो चुका है। उन्होंने पाब्लो नेरूदा की ‘सवालों की किताब’ का पंजाबी में अनुवाद किया है। सिनेमा, चित्रकला व अन्य कला-रूपों में उनकी विशेष रुचि है।

ई-मेल : john.kafir@gmail.com

All Right Reserved © 2025 indiaread.in