Jayanti

0 Books

जयंती

मूलत: दक्षिण भारतीय जयंती रंगनाथन की परवरिश लौह शहर भिलाई में हुई। एम.कॉम. मुम्बई से किया और वहीं से अपने कैरिअर की शुरुआत हिन्‍दी की जानी-मानी पत्रिका ‘धर्मयुग’ में धर्मवीर भारती के साथ की। नौ साल वहाँ काम करने के बाद तीन साल टेलीविज़न की दुनिया में ‘सोनी चैनल’ के साथ जुड़ीं। फिर महिलाओं की हिन्दी पत्रिका ‘वनिता’ की सम्‍पादक बनकर दिल्‍ली चली आईं। सात सालों तक ‘वनिता’ का सम्पादन, ‘अमर उजाला’ में फ़ीचर सम्पादक और इन दिनों दैनिक ‘हिन्दुस्तान’ में एक्ज़ीक्यूटिव एडिटर के साथ-साथ बच्चों की पत्रिका ‘नंदन’ की सम्पादक। प्रमुख प्रकाशित कृतियाँ हैं—‘आसपास से गुज़रते हुए’, ‘खानाबदोश ख्‍़वाहिशें’, ‘औरतें रोती नहीं’, ‘एफ़.ओ. ज़िन्दगी’; ‘बॉम्बे मेरी जान’ (उपन्‍यास); ‘एक लड़की दस मुखौटे’, ‘गीली छतरी’, ‘रूह की प्यास’ (कहानी-संग्रह); पहला फ़ेसबुक सीरिज—‘30 शेड्स ऑफ़ बेला’, ‘30 दिन : तीस राइटर’ (सम्‍पादन); ‘बाला और सनी’, ‘इश्क़ के रंग’, ‘कुछ लव जैसा’ (ऑडियो बुक्स); ‘कंप्यूटर बना कैलकुलेटर’, ‘लिटिल वर्ड्स’ (बाल कहानी-संग्रह); ‘सोने की ऐनक’ (बच्चों के लिए फ़िल्म) आदि।

All Jayanti Books
Not Book Found
All Right Reserved © 2025 indiaread.in