
Harivansh
0 Books
हरिवंश
हरिवंश देश के जाने-माने पत्रकार हैं। बलिया (उ.प्र.) ज़िले के सिताब दियारा में 1956 में जन्म। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एम.ए.। 1977 में ‘रविवार’ में भी रहे। ‘विदुरा’ में सलाहकार सम्पादक के रूप में। 1990 से 2017 तक ‘प्रभात ख़बर’ (दैनिक) के प्रधान सम्पादक।
प्रमुख पुस्तकें हैं : ‘झारखंड : समय और सवाल’, ‘झारखंड : सपने और यथार्थ’, ‘झारखंड : अस्मिता के आयाम’, ‘झारखंड : सुशासन अब भी सम्भावना है’, ‘जोहार झारखंड’, ‘संताल हूल’, ‘बिहारनामा’, ‘बिहार : रास्ते की तलाश’, ‘बिहार : अस्मिता के आयाम’, ‘जनसरोकार की पत्रकारिता’ तथा चन्द्रशेखर से जुड़ी चार किताबों का सम्पादन।
दुनिया के अनेक देशों की यात्राएँ। फ़िलहाल राज्यसभा के उपसभापति हैं।
All Harivansh Books