Gurdev Singh Siddu

0 Books

गुरदेवसिंह सिद्दू

डॉ. गुरदेवसिंह सिद्दू का जन्म 1941 में खाई ग्राम, ज़िला मोगा में हुआ।

35 वर्षों तक क्रमशः लेक्चरर, प्रिंसिपल, डिप्टी डाइरेक्टर और वाइस चेयरमैन के रूप में कार्य करते हुए पंजाब एजुकेशन बोर्ड से सेवानिवृत्त हुए। पंजाबी में डॉक्टरेट की उपाधि ग्रहण की तथा स्वतंत्रता संग्राम से सम्बन्धित पंजाबी साहित्य में शोध के साथ पुस्तकों को सम्‍पादित कर रहे हैं। जलियाँवाला हत्याकांड, भगतसिंह व हरिकिशन की शहादत, गुरुद्वारा सुधार समिति व गांधी से सम्बन्धित कविताओं के वृहत् संकलनों के साथ पंजाबी संस्कृति और साहित्य की दर्जन भर पुस्तकों में योगदान।

प्रो. मलवेन्दरजीत सिंह वढ़ैच और डॉ. गुरदेवसिंह सिद्दू ने ‘कोमागाता मारु—ए चैलेंज टू कोलोनियलिज़्म—की डाक्यूमेंट’ का भी सह-सम्पादन किया जिसका व्यापक स्वागत हुआ था।

All Gurdev Singh Siddu Books
Not Book Found
All Right Reserved © 2025 indiaread.in