Govind Namdev

0 Books

गोविन्द नामदेव

गोविन्द नामदेव का जन्म सागर (म.प्र.) में हुआ। प्रारम्भिक शिक्षा सागर में, बाक़ी शिक्षा दिल्ली में पूरी की। दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से अभिनय में 3 साल का डिप्लोमा (1975-78), राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय रंगमंडल में अप्रेंटिसशिप और फिर व्यावसायिक अभिनेता के तौर पर कार्य (1978-89)। विश्व की दिग्गज हस्तियों के साथ काम करने का गौरव पाया, जिनमें आधुनिक भारतीय नाट्य-जगत के प्रणेता और इनके गुरु  प्रो. ई. अलकाज़ी, प्रो. फिट्स बेनेवित्स (जर्मनी), प्रो. रिचर्ड शेखनर (अमेरिका), बैरी जॉन (इंग्लैंड), ब.व. कारन्त, सत्यदेव दुबे, के.एन. पणिक्कर, मोहन महर्षि, भानु भारती, एम.के. रैना, अमाल अलाना आदि हैं।

भारतीय रंग-जगत् के ख्याति प्राप्त प्रमुख अभिनेताओं में से एक। विश्वविख्यात बरलाइनर थियेटर फ़ेस्टिवल (जर्मनी) में दो बार प्रदर्शन और इसके साथ ही लन्दन, पोलैंड आदि देशों में भी सफल प्रदर्शन। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के साथ लगातार 14 साल (1975-89) जुड़े रहने के बाद 1990 में फ़िल्म-जगत् में प्रवेश। अब तक 100 से अधिक चर्चित, लोकप्रिय और सफल फ़िल्मों में महत्त्वपूर्ण किरदार निभाए जैसे—‘बैंडिट क्वीन’, ‘प्रेम ग्रन्थ’, ‘विरासत’, ‘सरफ़रोश’, ‘कच्चे धागे’, ‘गॉड मदर’, ‘सत्या’, ‘सरकार राज’, ‘ओ माई गॉड’ आदि, जिनके लिए अनेक पुरस्कारों से सम्मानित। वर्तमान में फ़िल्मों में अभिनय, थियेटर में निर्देशन और अपने अनुभव के निचोड़ को प्रशिक्षण के माध्यम से विद्यार्थियों को बाँटने में प्रयासरत।

 

 

All Govind Namdev Books
Not Book Found
All Right Reserved © 2025 indiaread.in