Farid Khan

1 Books

फ़रीद ख़ाँ

फ़रीद ख़ाँ का जन्म 29 जनवरी, 1975 को पटना, बिहार में हुआ। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से उर्दू साहित्य में एम.ए. किया। पटना इप्टा के साथ जुड़कर रंगकर्म। भारतेन्दु नाट्य अकादेमी, लखनऊ से नाट्य कला में दो वर्षीय प्रशिक्षण। पिछले कई वर्षों से मुम्बई में फ़िल्म और टीवी के लिए व्यवसायिक लेखन। चंद्रप्रकाश द्विवेदी के साथ ‘उपनिषद गंगा’ नामक धारावाहिक का लेखन। आने वाली फ़िल्म ‘पटना शुक्ला’।

उनकी प्रकाशित कृतियाँ ‌हैं—‘गीली मिट्टी पर पंजों के निशान’ (कविता-संग्रह); ‘मास्टर शॉट’ (कहानी-संग्रह); ‘अपनों के बीच अजनबी’ (कथेतर गद्य)।

‘हंस’, ‘कथादेश’, ‘तद्भव’, ‘आलोचना’, ‘उद्भावना’ और ‘इंडियन लिटरेचर’ आदि पत्रिकाओं में कविताएँ और कहानियाँ प्रकाशित। अनेक प्रतिनिधि संकलनों में कविताएँ संकलित। अंग्रेजी, मलयाली, मराठी और नेपाली में कविताओं का अनुवाद और प्रकाशन।

ई-मेल : kfaridbaba@gmail.com

All Farid Khan Books
All Right Reserved © 2025 indiaread.in