Fakhruddin Bennur

1 Books

फकरुद्दीन बेन्नूर

फकरुद्दीन बेन्नूर का जन्म 25 बर, 1938 को सतारा, महाराष्ट्र में हुआ। उन शिक्षा एम.ए राजनीतिशास्त्र तथा इतिहास से करने के उपरान्त दयानन्द कॉलेज, लातूर में 1965 से 1966 तक तथा संगमेश्वर कॉलेज सोलापुर, महाराष्ट्र में 1966 1998 तक अध्यापन कार्य किया।

1970 से मुस्लिमों के प्रबोधन से सम्बन्धित सभी आन्दोलनों में सक्रिय सहभागिता। मुस्लिम महिलाओं के प्रश्न, हिन्दू मुस्लिम प्रश्न और राजनीति, जमातवाद, हिन्दू मुस्लिम सौहार्द की समस्या, मुस्लिम-मराठी साहित्य से सम्बन्धित विषयों पर प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में लेखन। दलित अत्याचार विरोधी आन्दोलनों में सक्रिय सहभागिता, दलित समस्याओं पर लेखन तथा अम्बेडकर के विचारों के प्रचार-प्रसार हेतु कार्य।

निधन: 17 अगस्त, 2018 

All Right Reserved © 2025 indiaread.in