Dinanath Jhunjhunwala

1 Books

दीनानाथ झुनझुनवाला

जन्म : 22 जनवरी, 1934; भागलपुर (बिहार)।

शिक्षा : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी में औद्योगिक रसायनशास्त्र के साथ विज्ञान स्नातक (1954)।

उद्योग : झुनझुनवाला वनस्पति लि., झुनझुनवाला ऑयल मिल्स लि., झूला रिफाइनरीज़, झुनझुनवाला गैसेज प्रा.लि., झूला हर्बाकेयर्स।

सामाजिक योगदान : हिन्दू सेवा सदन अस्पताल, काशी गोशाला, रामानुज संस्कृत महाविद्यालय, श्रीराम लक्ष्मीनारायण मारवाड़ी हिन्दू अस्पताल, काशी व्यायामशाला, योग मित्र मंडल, रोटरी इंटरनेशनल, जूनियर चेम्बर्स, गीता स्वाध्याय केन्द्र, वाराणसी विकास समिति आदि में विभिन्न पदों पर सक्रिय योगदान।

विशिष्ट उपलब्धियाँ : सोसायटी ऑफ़ केमिकल इंजीनियरिंग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, काउंसिल ऑफ़ मैनेजमेंट एक्जिक्यूटिव, मुम्बई रोटरी क्लब, जूनियर चेम्बर तथा अन्य संस्थाओं द्वारा सम्मान एवं अलंकरण।

प्रमुख कृतियाँ : ‘अमृत कलश’, ‘हास्य कलश’, ‘प्रेरक चरित्र’, ‘आपका स्वास्थ्य आपके हाथ’,

‘प्रेरक प्रसंग’, ‘सफल उद्यमी कैसे बनें’।

इसके अलावा पत्र-पत्रिकाओं में समसामयिक विषयों पर दशकों तक लेखन। आकाशवाणी, दूरदर्शन, विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, विभिन्न क्लबों एवं सामाजिक संस्थाओं में सामाजिक विषयों पर वार्ता।

 

All Right Reserved © 2025 indiaread.in