
Chanchal Sharma
0 Books
चंचल शर्मा
चंचल शर्मा दिल्ली में ही पलीं-बढ़ीं। स्नातक की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से की। स्कूल से ही लेखन में अपनी रुचि के कारण 12वीं के बाद जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया। एमए (इतिहास), एमए (समाज सेवा) की पढ़ाई के साथ-साथ लेखन। सामाजिक-राजनीतिक आन्दोलन को लक्षित लगभग 8 महीने तक सोशल मीडिया पर आधिकारिक तौर पर लेखन।
अन्ना आन्दोलन के अपने अनुभवों को दिलीप पाण्डेय के साथ मिलकर अपनी पहली पुस्तक ‘दहलीज़ पर दिल’ में लिखा जो पेंग्विन से प्रकाशित हुई।
तीन और किताबें प्रकाशन के लिए तैयार।
अपनी वेबसाइट www.ardhviraam.com पर स्वतंत्र लेखन भी करती रही हैं।
All Chanchal Sharma Books