Chanchal Chauhan

0 Books

चंचल चौहान

चंचल चौहान का जन्म एटा, उत्तर प्रदेश के एक गाँव में हुआ। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से अंग्रेज़ी और हिन्दी में एम.ए. किया। अंग्रेज़ी के नाटककार आर्नल्ड वैस्कर पर पी-एच.डी. की उपाधि प्राप्त की। दिल्ली विश्वविद्यालय के एक कॉलेज में अंग्रेज़ी साहित्य के प्राध्यापक रहे। अब सेवानिवृत्त।

उनकी प्रकाशित रचनाएँ हैं—‘मुक्तिबोध के प्रतीक और बिम्ब’, ‘आलोचना की शुरुआत’, ‘आलोचना यात्रा’, ‘हिन्दी कथा साहित्य : विचार और विमर्श’ (आलोचना); ‘खोलो बन्द झरोखे’ (कविता-संग्रह); ‘समकालीन सौन्दर्यशास्त्र’ (सम्पादन); ‘मार्क्सवाद और साहित्य’ (अनुवाद)। कई पुस्तकों के सहयोगी सम्पादक रहे। ‘प्रालोचन’ पत्रिका का सम्पादन किया। ‘उत्तरगाथा’, ‘नया पथ’ और अंग्रेज़ी पत्रिका ‘Journal of Arts & Ideas’ के सम्पादन से जुड़े रहे।

सम्प्रति : स्वतंत्र लेखन।

All Chanchal Chauhan Books
Not Book Found
All Right Reserved © 2025 indiaread.in