Capt. J. Forsith

0 Books

केप्टन जे. फ़ोरसिथ

जन्म: 18 दिसम्बर, 1837

केप्टन जे. फोरसिथ सेंट्रल प्रोविंसिस और बरार (अविभाजित मध्य प्रदेश का तत्कालीन नाम) के लगभग डेढ़ सौ वर्ष पूर्व प्रभारी कंजरवेटर ऑफ़ फ़ॉरेस्ट थे। इसके बाद वे निमाड़ ज़‍िले के वित्तीय कमिश्नर भी रहे। केप्टन फ़ोरसिथ ने तत्कालीन मध्य प्रदेश के बारे में बड़े विस्तार से इस पुस्तक में जानकारी दी। उन्होंने सतपुड़ा पर्वत शृंखला हिन्दू राज्य, मुग़लों का राज्य, गोंड राजाओं की पराजय मध्य प्रदेश में लूटपाट का साम्राज्य और अंग्रेज़ों के आगमन से लेकर नर्मदा की घाटी, महादेव की पहाड़ियाँ और जनजातीय क्षेत्रों के बारे में तथा सागौन के सात क्षेत्र, शेर आदि के बारे में बड़े विस्तार से लिखा है। एक तत्कालीन पत्रिका ‘द ग्राफ़‍िक’ में उनके बारे में लिखा गया है कि वे विद्वान्, प्रकृति-प्रेमी और खिलाड़ी थे। इसके साथ ही उनमें साहित्यिक प्रतिभा का भी अद्भुत संगम था।

केप्टन फ़ोरसिथ की यह किताब उनकी मृत्यु के पश्चात् सन् 1871 में प्रकाशित हुई और आज तक जनजातियों के मामलों में एक सम्पूर्ण सन्दर्भ-ग्रन्थ बनी हुई है।

निधन : 17 सितम्बर, 1864

All Capt. J. Forsith Books
Not Book Found
All Right Reserved © 2025 indiaread.in