Buddhadev Guha

0 Books

बुद्धदेव गुहा

जन्म : 29 जून, 1936

शिक्षा : आरम्भिक पढ़ाई-लिखाई अविभाजित बंगाल के रंगपुर और बड़िशाल में, जो अब बांग्लादेश में है। कोलकाता के सेंट जेवियर्स कॉलेज से उच्च शिक्षा।

प्रमुख कृतियाँ : ‘कोजागर’, ‘परदेसिया’, ‘कोइल तीरे’, ‘अदल-बदल’, ‘मधुकरी’, ‘लँगड़ा पाहन’, ‘धूलो-बाली’, ‘चबूतरा’, ‘खेला जखोन’, ‘सविनय निवेदन’, ‘स्वगोक्ति’, ‘अभिलाष’, ‘प्रथम प्रवास’, ‘भोरेर आगे’, ‘हलुद बसन्त’, ‘बनबीविर बने’, ‘निनी कुमारीर बाघ’, ‘पंचम् प्रवास’, ‘जेठू मनी एंड कम्पनी’, ‘हज़ार दुआरी’, ‘नग्नो निर्जन’, ‘बाती घर’, ‘पंच प्रदीप’, ‘रागमाला’, ‘अद्भुत लोक’, ‘परिधि’ आदि।

सम्मान : बांग्ला साहित्य जगत में सर्वाधिक प्रतिष्ठित ‘आनंद पुरस्कार’ समेत ‘शरत् पुरस्कार’, ‘विभूतिभूषण पुरस्कार’ एवं ‘शिरोमणि पुरस्कार’ आदि से सम्मानित। एक उपन्यास डॉ. जॉन विलियम हूड द्वारा अंग्रेज़ी में और कुछ कृतियाँ अन्यान्य भारतीय भाषाओं में अनूदित।

वृत्ति : पेशे से एकाउंटेंट, इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया के फ़ेलो। पश्चिम बंगाल सरकार के वन विभाग के अधीन वन्य जीवन सलाहकार बोर्ड के सदस्य, पश्चिम बंगाल पर्यटन विकास निगम के निदेशक, सांस्कृतिक केन्‍द्र ‘नंदन’ के सलाहकार बोर्ड के सदस्य, शान्तिनिकेतन स्थित विश्वभारती वि.वि. के रवीन्द्र भवन की प्रबन्ध समिति के सदस्य के रूप में दायित्व निर्वाह। रवीन्द्र संगीत के गहरे जानकार : आकाशवाणी कलकत्ता के रवीन्द्र संगीत ऑडिशन बोर्ड में पाँच साल तक रहे। श्री गुहा प्रतिभाशाली गायक व चित्रकार भी हैं। बांग्ला पुरातनी गान के दो कैसेट और पेंटिंग्स के एक एलबम लोकप्रिय हैं।

All Buddhadev Guha Books
Not Book Found
All Right Reserved © 2025 indiaread.in